
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में !
मैं आपको top10 पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में बताने जा रहा हूं| हो सकता है 10 में से 10 आपको अच्छा ना लगे लेकिन एक तो अच्छा जरूर लगेगा| हो सकता है कहीं ना कहीं इसमें से आपको एक तरीका अच्छा लगे और आप उस तरीके से बहुत सारे एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं| तो आइए जानते हैं इन तरीके को बारे में|
1. फोटोग्राफी (Photography)

अगर आप का फोटोग्राफी में अच्छी स्किल है। आप कहीं घूमने जाते हैं बड़ी अच्छी फोटो खींचते हैं या फिर आपके फोटो एडिटिंग बहुत ही अच्छी है |आप फोटो को बहुत अच्छी बना सकते हैं। और भी बहुत सारे तरीके होते हैं |जिससे आप पॉपुलर हो सकते हो। तो आप इस तरह के फोटोज बना सकते हैं| तो मैं आपको ऐसे 3 वेबसाइट बताने जा रहा हूं |जहां पर आप अपना फोटो सेल कर सकते हैं। जी हां जो भी आप फोटो खींच रहे हैं हो आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
Photo selling website
इन वेबसाइट पर जाइए और रजिस्टर के लिए और फोटो को सेल कीजिए।
2. कंटेंट राइटिंग (Content Writing)

यह मेरा फेवरेट विषय है| आजकल पूरा ही इंडिया डिजिटल इंडिया हो रहा है| बहुत सारे लोग वेबसाइट बनवा रहे हैं और हर कोई अपना सर्विसेज ऑनलाइन लेकर आना चाहता है|जब भी कोई वेबसाइट बनवाता है तो उनको कंटेंट चाहिए होता है। कंटेंट उनके पास होता नहीं है तो वह किसी कंटेंट राइटर को ढूंढते हैं| जो उनके वेबसाइट के लिए कॉन्टेंट लिख दे। आप किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाओगे तो आप देखोगे कंटेंट राइटर की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। तो आप किसी भी विषय पर अच्छा लिख सकते हैं तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। लोग 500 वर्ड आर्टिकल के लिए 500 से 1000 रुपए देते हैं। डिपेंड करता है आप किसे सर्विस देते हैं।इस पर आप अनलिमिटेड पैसा इनकम कर सकते हैं।

ऑफलाइन टीचिंग में आपको क्या करना है ?आप को अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगा देना है| जो भी आपका नाम है| यह डिपेंड करता है कि आपका क्या चीज में एक्सपर्टइज है |उसके बारे में आप लोगों को पढ़ा सकते हो|आजकल तो 500 से 1000 रुपए आप पर बंदे से चार्ज कर सकते हो| अगर आपके घर 10 बंदे भी आते हैं तो सोचो आप कितना कमा लोगे? सुबह और शाम को 10-10 बच्चे भी आते हैं तो आप महीने का 20000 आराम से कमा सकते हो.|यह मेरे हिसाब से बहुत ही बेस्ट तरीका है|यहां पर आप एक सेंटर भी रेंट पर ले कर टीचर भी हायर कर सकते हैं और कुछ कमीशन पा सकते हैं.|अगर आपके पास एक्सपर्टीज है नॉलेज है तो आप ऐसे ही ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं |
लोग दूसरों के घर जाकर पढ़ते थे|या फिर दूसरे शहर में जाकर पढ़ते हैं लेकिन आजकल सब कुछ किसी भी एग्जाम की तैयारी हो जाए यूट्यूब पर बहुत सारे लोग फ्री में पढ़ा रहे हैं | और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पेड़ कोर्सेज प्रोवाइड कर रहे हैं | यानी पैसा लेते हैं |आपको करना क्या होगा देखो बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसे टीम विवर है ,स्काइप है , आफ इनकी मदद से आप पढ़ा सकते हैं|जैसे टीम विवर है उसकी मदद से अपना पीसी के स्क्रीन उनके साथ हम उनका पीसी अपने साथ शेयर कर सकते है|उनको बता सकते हो यह चीज काम कैसे करती है |सॉफ्टवेयर की मदद से आप लोगों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं |जैसे मैं में डिजिटल मार्केटिंग में हूं | मेरे पास हर दिन ईमेल आते हैं| लोग मुझे बोलते हैं कि सर हम आपसे डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं |लेकिन कशिश करता हूं कि मेरी यूट्यूब पर वीडियो है आप फ्री में सीख लो | अगर इसी को मैं बिजनेस बनाना होता तो मैं बना लेता और इसी समय पैसे कमाता| अगर मैं 10000 एक बंदे से चार्ज करो 3 महीने के लिए तो ऐसे मैं बहुत पैसा कमा सकता हूं|
4. पार्ट टाइम ऑफिस जॉब (Part Time Jobs)

अगर आप को इन चीजों में इंटरेस्ट नहीं है और आप ऑफिस जॉब ढूंढ रहे हैं| तो आप इन ऑफिस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करिए|
1.www.naukri.com
2.www.shine.com
ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको जॉब दिलाती हैं| इस पर आप अपना आईडी बनाइए और अपने आईडी को हंड्रेड परसेंट कंप्लीट कीजिए| और आप वहां पर लिखिए कि आपको पार्ट टाइम जॉब चाहिए| ऐसे बहुत सारी कंपनियां होती हैं जो लोगों को पार्ट टाइम के लिए हायर करते हैं|आप को ऑफिस जब भी आसानी से मिल सकते हैं बस आपको इन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
5. फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer)
अगर आपका नॉलेज न्यूट्रीशन पर है, बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस के बारे में आप जानते हैं । जैसे की योगा। जितने भी जिम ओनर थे उन्होंने योगा की क्लासेस अलग से लगा दी क्योंकि लोगों की डिमांड है कि हम योगा करेंगे। अगर आप फिटनेस ट्रेनर बनना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं की आप के डोले शोले हो अगर आप लोगों को गाइड कर सकते हो तो यह काम आपके लिए आसान है। आप यह सब यूट्यूब पर भी लोगों को सिखा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। आप किसी भी जिम में जाकर भी वहां पर इंटरव्यू देकर आपका पार्ट टाइम में काम कर सकते हैं।
6. प्रोफेशनल ब्लॉगर (Professional Blogger )

जिन लोगों को अच्छे से कंटेंट राइटिंग आता है वह लोग हंड्रेड परसेंट प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कर सकते हैं उसमें आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग क्रिएट करना होता है वहां पर किसी चीज के बारे में आपको नॉलेज देना होता है यानी कॉन्टेंट लिखना होता है किसी भी सब्जेक्ट के ऊपर. लोग आपके कांटेक्ट को देखेंगे और पढ़ेंगे तो बहुत सारी ऐसे तरीका है जिससे आप इससे पैसा कमा सकते हैं. जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग हो, गूगल ऐडसेंस ऐसे बहुत सारे तरीके हैं. लोग प्रोफेशनल ब्लॉगिंग से 10 से 30 लाख रुपए कमा रहे हैं. आप एक बार गूगल पर सर्च करके देखना.

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हो और मैं आपको यह बताना चाहता हूं ,यूट्यूब पर आज लड़के जो कि 10वीं 12वीं में पढ़ रहे हैं उनके चैनल पर लाखो सब्सक्राइबर है| और हर महीने का 50000 ,100000 रुपए कमा रहे हैं|ऐसा बहुत छोटे-छोटे हैं|ऐसा नहीं है कि वह लोग 5 साल पहले शुरू किया था बो अभी अभी 6 महीने 1 साल से अपना चैनल स्टार्ट किया था|लोगों को इंफॉर्मेशन देने शुरू कर दिया और लोगों को अच्छा लगा तो लोग फॉलो करने लगे और बच्चे बहुत पैसे कमाने लग गए| बो लोग पढ़ भी रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं । तो आप भी सोच रहे हो कि मुझे ऑनलाइन पैसा कमाना है तो आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
अब यूट्यूब चैनल बनता कैसे है?
अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल यूज करते हो| जब भी आप मोबाइल खरीदते हो तो वहां पर आपको एक ईमेल आईडी क्रिएट करनी पड़ती है। और आप उस ईमेल आईडी से गूगल के सभी प्रोडक्ट को यूज कर सकते हो। तो आपके यूट्यूब पर भी अकाउंट बन जाता है। आपको यूट्यूब पर सारे वीडियो मिल जाएंगे कि आप चैनल कैसे बनाएंगे? चैनल आर्ट कैसे बनाएंगे? थंबनेल कैसे बनाएंगे? वीडियो एडिटिंग कैसे करेंगे? यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करेंगे? यह सारी चीजें आपको मेरे चैनल परर मिल जाएंगे| उन्हें देख लेंगे तो आप यूट्यूब पर बन जाएंगे| लेकिन यकीन मानिए गा जो कोर्स में आपको फ्री में बता रहा हूँ उसको लोग कोर्स बनाकर 5000 से 10000 रुपए में बेच रहे हैं। लोग आराम से खरीद रहे हैं। मैं आपको यह सब फ्री में शिखा रहा हू ।आप मेरे चैनल पर जा कर यह सब देख सकते हैं। कैसे आप अपने वीडियो के व्यू लाएंगे? कैसे आप सब्सक्राइबर लाएंगे ?यह सब मैंने अपनी वीडियो में बताया हुआ है। यूट्यूब करना मेरे हिसाब से बहुत ही बेस्ट रहेगा क्योंकि एक सर्वे में आया था लोग ज्यादा पढ़ना नहीं चाहते हैं |लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना है पसंद करते हैं। तो आपको सबसे पहले डिफाइन करना पड़ेगा और आपके पास कम से कम 50 से 100 वीडियो की कंटेंट होनी चाहिए। अगर आप 50 से 100 वीडियो अपने चैनल पर डालते हो ना तो आपके चैनल जरूर बहुत ग्रो होगा। जरूर आप का वीडियो बायरल होगा। और 5000 से 10000 सब्सक्राइबर आ जाएंगे। और आपकीअर्निंग शुरू हो जाएगा। अभी जो ऐडसेंस का क्राइटेरिया है आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वॉच टाइम कंपलीट होने के बाद आपको रिव्यू के लिए भेजना होता है। उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा।
8. ऑनलाइन सेलर (Sell Online)

आजकल ऐसी बहुत सारी e-commerce वेबसाइट्स है जैसे कि. अमेज़न फ्लिपकार्ट स्नैपडील है. अगर आपके पास प्रोडक्ट है तो उसे ऑनलाइन बेचिए। इससे भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो
9. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)

जितने भी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं जैसे कि अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट उस पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना है। और वहां से आपको प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है। सिलेक्ट करने के बाद आपको एक यूनिक लिंक मिलेगा। फिर आपको उस लिंक को शेयर करना होता है और अगर आप के लिंक से कोई खरीदता है तो आपको कमीशन मिलती है।
https://youtu.be/x1gCRfl6ckgAmazon से घर बैठे पैसे कैसे
10. मॉडलिंग/ एक्टिंग

ऐसे बहुत सारी ऑनलाइन फैशन सर्विसेज की वेबसाइट होती हैं| जहां पर मॉडलिंग के लिए आपको अप्लाई करना होता है| वहां पर आपको फोटो खींच ते हैं और उसके बदले आपको कुछ पैसे देते हैं| जैसे कि इमेजेस बाजार डॉट कॉम है|ऐसी वेबसाइट पर आपको फोटो खिंचवाने की पैसे देने होती है| लेकिन कुछ ऐसे भी वेबसाइट है जो आपको फोटो खींच कर उसे बेचकर आप को पैसा देते हैं|
10 Ten part Time jobs 2018 in hindi | 0 Investments| ghar baithe paise kamaye